अन्तर्राष्ट्रीय

हमले में 60 लोगों की मौत के बाद सूडान में आपातकाल घोषित

खारतूम : सूडान के पश्चिमी दारफूर प्रांत में हुए हमले में 60 लोगों की मौत हो गई है और करीब 60 लोग जख्मी हो गये हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदक ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र में मानवीय मामलों के कार्यालय (ओसीएचए) ने एक बयान में कहा कि सूडान के पश्चिमी दारफूर प्रांत के मास्टरी गांव में हुए एक हमले में 60 से अधिक लोग मारे गये और लगभग 60 घायल हो गये हैं।

समाचार एजेंसी के अनुसार क्षेत्राें में विभिन्न जनजातियों के बीच शनिवार और रविवार देर रात तक झड़पें हुईं। इन हिंसक घटनाओं के कारण अधिकारियों को 13 जुलाई को आपातकाल घोषित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक ने कहा कि सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिये सुरक्षाबलों को भेजेगी।

Related Articles

Back to top button