मथुरा में सेना के हेलीकॉप्टर की खेत में आपात लैंडिंग, वीडियो वायरल
मथुरा : जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर में अचानक से तकनीकी गड़बड़ी सामने आई, जिसके बाद खेत में उसकी आपात लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक, सेना के हेलीकॉप्टर की बरसाना थाना के संकेत गांव में लैंडिंग कराई गई. तकनीकी खामी दूर होने के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी. सशस्त्र बलों के हेलीकॉप्टर की कई बार आपात लैंडिग हो चुकी है.
इसी साल बीते 26 जून को कुंडली- गाजियाबाद- पलवल पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (केजीपी) पर सुबह 9.45 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी थी. हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस से उड़ा था और इसमें पायलट सहित वायुसेना के चार जवान सवार थे. आपात लैंडिंग के बाद सभी जवान सुरक्षित थे. हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की सूचना पर राई व कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केजीपी की एक लेन बंद कर वाहनों को दूसरी लेन पर डायवर्ट कराया था. बाद में वायुसेना के दूसरे हेलीकॉप्टर से अधिकारी व इंजीनियर वहां पहुंचे और 11.13 बजे हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी दूर कर उसे वापस हिंडन एयरबेस रवाना किया था.