बिहारराज्य

इंडिगो विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

पटना : पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इंडिगो के विमान को उड़ने के तुरंत बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया है। विमान पटना से दिल्ली के लिए उड़ी थी और इंजन में खराबी के कारण विमान को लेंडिंग कराया गया। सभी यात्री भी सुरक्षित है।

जानकारी के लिए बता दें कि विमान में 181 पैसेंजर के साथ साथ 8 क्रू मेंबर भी थे। पटना एयरपोर्ट पर लगातार इस तरह को घटनाएं होती है। खासकर वर्ड हीटिंग के चलते भी कई बार विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

बताया जा रहा है कि फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए सुबह 8:40 में उड़ान भरी थी. पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि इंडिगो की उड़ान 2433 पटना-दिल्ली के टेकऑफ के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना मिली। फ्लाइट की 9.11 पटना एयरपोर्ट पर सेल्फ लैंडिंग कराई गई। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट के अंदर अफरातफरी का माहौल दिखा।

विमान में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि इंडिगो की दिल्ली जा रही फ्लाइट में 20 मिनट की उड़ान के बाद पायलट ने उद्घोषणा की कि वापस पटना लौटना होगा। सारी एयरहोस्टेज़स तेजी से आई। वे अनाउंस करने लगी कि आगे की सीट पकड़ कर अपना सिर आगे वाली सीट पर हांथो के बीच टिका लीजिएगा। फ्लाइट में बहुत तेज़ आवाजे आ रही थी, बार बार टरब्यूलेन्स महसूस हो रहा था। 15 मिनट तक प्लेन में तनाव था, एयर ब्रेक्स पूरे खुले हुए थे, बहुत तेज़ इंजन की आवाजे आ रही थी ।

उन्होंने कहा कि लैंडिंग आसान नही हुई, लैंडिंग के ठीक पहले सारी फ्लाइट अटेंडेंट्स जोर जोर से चिल्लाने लगी, #हेड्सडाउन, #हेड्सडाउन, #हेड्स_डाउन”, प्लेन में तनाव चरम पर पहुंच गया, हर कोई भगवान से अरदास कर रहा था । तेज झटके के साथ जमीन पर फ्लाइट टकराई, इमरजेंसी लैंडिंग हुई, पायलट ने बहुत समझदारी से इंजिन की गड़बड़ी आने पर भी फ्लाईट को संभाला ।

Related Articles

Back to top button