मुलाजिमों व पैंशनरों ने पंजाब सरकार के खिलाफ की महा रैली, दी ये चेतावनी
संगरूर: पंजाब सुबार्डिनेट सर्विसिज फैडरेशन 1680 सैक्टर 22 बी चंडीगढ़ के आह्वान पर पंजाब के अलग-अलग विभागों में काम करते समूह कच्चे, आऊटसोर्स, ठेका आधारित मुलाजिम, स्कीम वर्करों, रैगुलर मुलाजिमों तथा पैंशनरों ने अपनी लम्बे समय से लटक रही जायज मांगों की प्राप्ति के लिए स्थानीय डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के सामने विशाल प्रदेश स्तरीय महा रैली की। इस रैली दौरान पंजाब के कोने-कोने से सख्त सर्दी का मौसम होने के बावजूद हजारों की गिनती में मुलाजिमों तथा पैंशनरों ने अपने हाथों में लाल तथा काले झंडे तथा मांगों की तख्तियां उठाकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शमूलियत की। इस महा रैली की अध्यक्षता रंजीत सिंह राणवां, जगदीश चाहल, दर्शन सिंह लुबाना, गुरप्रीत गंडीविंड, गुरप्रीत सिंह मंगवाल, अमरजीत कौर रण सिंह वाला, सुरेन्द्र कुमार, चरन सिंह सराभा, सरोज छप्पड़ी वाला, करतार सिंह पाल, गुरमेल सिंह मैलदे तथा गुरजीत सिंह घोड़ेवाह ने की।
इस दौरान ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमैंट इम्प्लाइज कनफैडरेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन एम.एल. सहगल, पंजाब ऐटक के महासचिव कामरेड निर्मल सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार भी पिछली प्रदेश सरकारें तथा केन्द्र की मोदी सरकार के रास्ते पर सरमाएदारों का पक्ष ले रही है। प्रत्येक किरती मजदूर मुलाजिम को कम से कम 26 हजार महीना मेहनताना देने से मुख मोड़ बैठी है। कच्चे-पक्के मुलाजिमों के साथ किया एक भी वायदा पूरा नहीं किया जबकि इश्तिहारबाजी पर करोड़ों रुपए बहाए जा रहे हैं।
नेताओं ने आरोप लगाया कि भगवंत सिंह मान सरकार द्वारा कार्पोरेट घरानों के आगे हाथ फैलाकर लोक विरोधी नीतियों को बहुत तेजी से लागू करने की तरफ कदम उठाए जा रहे हैं तथा हर रोज मीडिया में खोखली इश्तिहारबाजी करके सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की है, पंजाब के सारे विभागों, बोर्डों, निगमों के समूह कच्चे, ठेका तथा आऊटसोर्स मुलाजिमों को बिना शर्त पूरे वेतनों तथा भत्तों समेत रैगुलर किया जाए। इसके अलावा उन्होंने अपनी अन्य मांगें भी रखीं।
रैली ने पैंशनर फ्रंट द्वारा 15 फरवरी को जिला स्तर पर हो रही रैलियों में भरपूर शमूलियत करने का फैसला लेते हुए चेतावनी दी है। इस मौके डिप्टी कमिश्नर संगरूर के प्रतिनिधि ने रैली में पहुंचकर मांग पत्र प्राप्त किए तथा मंत्री पंजाब के साथ मीटिंग करवाने का पत्र नेताओं को सौंपा गया। इस मौके अन्य मुलाजिम नेताओं ने भी अपने विचार रखे।