टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

महाराष्ट्र राजभवन के 16 कर्मचारी निकाले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

मुंबई: देश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों तक कोरोना संक्रमण आ चुका है वहीं अब महाराष्ट्र राजभवन भी इस संक्रमण से अछूता नहीं है जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के राजभवन में 16 कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसलिए राजभवन को पूरी तरह सैनेटाइज कर दिया गया है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पूरी तरह स्वस्थ है लेकिन उन्होंने खुद को एकांतवास में कर लिया है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र राजभवन में कार्यरत इलेक्ट्रिशियन का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाज़िटिव पाया गया था। इसके बाद राजभवन के लगभग 100 कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट करवाई गई थी। इनमें में से 55 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें 16 कर्मचारी कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। 45 कर्मचारियों की रिपोर्ट रविवार को शाम तक आने वाली है।

महाराष्ट्र राजभवन में कोरोना की दस्तक की जानकारी मिलते ही मुंबई नगर निगम के कर्मचारी तत्काल राजभवन पहुंचे और राजभवन को पूरी तरह सैनिटाइज किया साथ ही राजभवन को पूरी तरह सील भी कर दिया गया है। हालांकि राहत की बात है कि महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी स्वस्थ्य हैं।

Related Articles

Back to top button