यूपी में ITI छात्रों के लिए हर 4 महीने में लगेगा रोजगार मेला, जाने किन कंपनियों को किया जाएगा आमंत्रित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने ITI छात्रों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब सरकार ITI छात्रों के लिए हर चार महीने में रोजगार मेले लगाएंगी। दरअसल, ITI की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अब पढ़ाई के बाद नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि राज्य सरकार ने रोजगार देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत रोजगार मेले लगाएं जाएंगे। यह रोजगार मेले का आयोजन प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्राविधिक शिक्षा एवं सेवायोजन विभाग के माध्यम से कराए जाएगे।
इस रोजगार मेलों में निजी क्षेत्र की नामी गिरामी कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। सरकार की ओर से इस संबंध में देश की कई प्रतिष्ठित एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। इसमें टाटा प्रोजेक्ट, मारूति, फ़िलिप्स, सैमसंग, गोदरेज, बजाज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, यूनिटेक, JP समूह हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही कई और कंपनियों को भी मेले में आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रदेश में अभी 319 सरकारी आईटीआई संचालित हैं जबकि निजी क्षेत्र में आईटीआई की संख्या लगभग 3 हजार है।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्राविधिक शिक्षा विभाग राज्य की आईटीआई और पॉलिटेक्निक में पढ़ाई कर रहे अलग-अलग ट्रेड के छात्रों की लिस्ट सेवा योजना विभाग को मुहैया कराएगा। इसमें संबंधित जिलों के साथ आसपास के जिलों में दक्ष युवाओं की संख्या की विस्तृत जानकारी होगी। इसमें युवा किस सेक्टर में नौकरी हासिल करना चाहते हैं और उनके पास किस तरह की स्किल है, यह जानकारी भेजी जाएगी। ऐसे इस रोजगार मेले के जरिए युवाओं को नौकरियां दी जाएगी और कंपनियों को उनकी जरूरत के मुताबिक स्किल से लैस युवा मिलेंगे।