सेना और आतंकियों के बीच दूसरे दिन मुठभेड़ जारी, एक आतंकी मार गिराया
श्रीनगर: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना और आतंकियो के बीच मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन भी जारी है। जिसमे में बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दूसरे दिन सेना ने एक और आतंकवादी को मार गिराया है। सोमवार से चल रहे सेना के एनकाउंटर में अब तक कुल चार आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।
बताया जा रहा है, कि जम्मू-कश्मीर स्थित अखनूर सेक्टर के बट्टल इलाके में सोमवार को सेना की एम्बुलेंस पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसके बाद सेना ने पुरे इलाके में घेराबंदी कर आतंकियो की तलाश शुरू कर दी थी जो अबतक जारी है।
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ का दूसरा दिन है। बीते दिन आतंकवादियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया था। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के दूसरे दिन एक और आतंकवादी गया है और तलाशी अभियान जारी है।
बता दें कि पिछले एक हफ्ते में आतंकियों ने पांच हमले किये थे, जिसके बाद से सेना लगातार एक्टिव है। आतंकियों को लोकल सपोर्ट मिलने का मुद्दा भी सामने आया था और जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने कहा था कि आतंकियों को बिना लोकल सपोर्ट के रास्ते कैसे पता चलते है। कहीं ना कहीं आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिल रहा है तभी भी वापस सर उठाने लगे है, लेकिन सेना उन्हें करारा जवाब दे रही है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाये होने के बाद अब राज्य की उमर अब्दुल्ला सरकार पर भी सवालियां निशान लगने लगे है, हालांकि इसके पहले हुई घटनाओं को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला दुःख व्यक्त कर चुके है और उनकी सरकार में डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी भी इन घटनाओं को लेकर बयान दे चुके है। लेकिन जम्मू-कश्मीर द्वारा आतंक को लेकर किया गया किसी भी तरह का एक्शन अबतक सामने नहीं आया है।