अन्तर्राष्ट्रीय

सोमालिया में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, अल शबाब के 20 आतंकवादी मार गिराए

इंटरनेशनल डेस्क: सोमालिया की सेना ने देश के दक्षिणी क्षेत्र लोअर शबेले में बुधवार को एक अभियान के दौरान अल-शबाब के 20 आतंकवादियों को मार गिराया। सूचना, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दाउद अवेस ने बताया कि आतंकवादी फिर से संगठित होने और क्षेत्र में हमला करने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि सोमाली नेशनल आर्मी की कारर्वाई में 20 आतंकवादी मारे गये। क्षेत्र में सैन्य अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही पड़ोसी देशों के सैनिकों की भागीदारी के साथ अल-शबाब के आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक अभियान का दूसरा चरण शुरू करेगी।

उन्होंने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह माना जाता है कि अगर अल-शबाब के उग्रवादियों को सोमालिया से बाहर निकाला जाता है, तो वे संभवत: केन्या, इथियोपिया और जिबूती जैसे पड़ोसी देशों में जा सकते हैं और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।’ अगस्त 2022 में राष्ट्रपति हसन शेख महमूद द्वारा आतदंकवादियों के खिलाफ चौतरफा युद्ध की घोषणा के बाद से सरकारी बलों ने अल-शबाब समूह के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button