नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

नोएडा, 4 जून 2021, दस्तक टाइम्स : नोएडा के थाना दादरी अंतर्गत स्कॉलर होम स्कूल के पास omicron फर्स्ट में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई…. जिसमें एक बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया जबकि तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए । जिनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार काम्बिंग जारी है। वहीं घायल बदमाश का नाम अफजाल जो खतौली मुजफ्फरनगर का रहने वाला है जो पूर्व में भी उत्तराखंड से जेल जा चुका है।
बीती दिनों इसी गिरोह ने आनंद विहार दिल्ली से एक गाड़ी को किराए पर लेकर दादरी क्षेत्र में कार लूटकर चालक को फेंक दिया गया था । घायल बदमाश के पास से लूटीगाड़ी वैगन R ,तमंचा कारतूस बरामद। कांबिंग के दौरान दो और बदमाश गिरफ्तार। गिरफ्तार बदमाश का नाम मेराजुद्दीन जो सरधना मेरठ का रहने वाला है व दूसरा बदमाश असलम यह बहादुरगढ़ हापुड़ का रहने वाला है, यह भी पूर्व में थाना मंगलौर उत्तराखंड से ट्रैक्टर चोरी में जेल जा चुका है । इनके पास से चाकू बरामद। एक बदमाश फरार। पुलिस टीम द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार काम्बिंग जारी।