पुलिस और गैंगस्टरों के मुठभेड़ का मामला, 3 और आरोपी किए काबू
अमृतसर: अमृतसर के छेहरटा से पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई थी उसे लेकर खबर सामने आई है। पुलिस ने बाकी के 3 गैंगस्टरों को भी काबू कर लिया है। गांव सराई से गुरजिंदर, वरिंदर और हरदेव को पकड़ा गया है। बता दें कि गत दिनों पुलिस टीम के सामने आते ही 5 गैंगस्टरों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। गोलियां चलाने के बाद गैंगस्टर जब भागने लगे थे तो इस दौरान पुलिस ने मौके पर ही 2 गैंगस्टरों को काबू कर लिया था।
इस मामले को लेकर सी.पी. ने जानकारी देते हुए बताया कि काबू किए गए गैंगस्टर इनोवा गाड़ी में आए थे और उनसे 5 पिस्तौल बरामद हुए थे। इसके बाद पुलिस द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी मिली है कि दोनों गैंगस्टर कत्ल के केस में नामजद है। पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया था। हर पहलू से जांच की गई। सी.सी.टी.वी. कैमरों को भी खंगाला गया। मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टरों का साथ देने वालों पर भी कार्रवाई हुई है। पुलिस कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए आरोपी अमृतसर से बाहर नहीं जाने चाहिए जिसके चलते पुलिस को कामयाबी हासिल हुई जिसके चलते सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया।
बता दें कि पुलिस को देख कर गैंग्स्टरों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी थी और मौके से भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाही करते हुए उनपर फायरिंग की। पुलिस ने गैंगस्टरों को काबू करने के लिए उनका पीछा किया और मौके से दो गैंगस्टरों को काबू किया है।