अपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यलखनऊ

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,लुटेरे के साथ एक सिपाही भी घायल


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कमिश्नर सिस्टम लागू हो चुका है। एक के बाद एक पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लगी है। इसी कड़ी में रविवार देर रात राजधानी की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। घटना में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी और दबोचा गया। वहीं मुठभेड़ में पुलिस के एक सिपाही भी घायल हुए हैं।

पुलिस ने अपराधियों के पास से 315 बोर के 2 तमंचे, 8 जिंदा कारतूस, 3 खोके और और एक बाइक बरामद किए हैं। यह मामला पीजीआई के उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास का है। पुलिस को सूचना मिली की हाल में ही जेल से छूटा आरोपित गैंगस्टर मतीन और देशराज आरोपित अपने साथी के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है। पुलिस ने उससे पहले ही धावा बोल दिया।

खुद को पुलिस से घिरा देख दोनों बदमाशों ने पुलिस के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें आरोपित मतीन के पैर पर गोली लगी और वह वहीं गिर गया। इतने में पुलिस उसे पकडऩे भागी कि दूसरा आरोपित गोलियां बरसाने लगा। लेकिन पुलिस के साथ हुई अंधाधुंध फायरिंग से दुसरा बदमाश भी घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया बता दें, बीते 16 मार्च की देर रात भी लखनऊ पुलिस और दो लुटेरों के बीच पीजीआई के उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास सेवई अंडर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। अलीगंज, विकासनगर, इलाके से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे।

तभी गश्घ्त कर रही पुलिस के हत्घ्थे चढ़ गए। पीजीआई क्षेत्र के पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की। इसी दैरान एसीपी कैंट बीनू सिंह और उनकी टीम भी घटना स्थल पहुंची। जिसे देखकर दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी। जिसके बाद मौके से दोनों बदमाशों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक अलीगंज, विकासनगर, पीजीआई से दोंनो पर कई ओर मामलें दर्ज है।

Related Articles

Back to top button