अन्तर्राष्ट्रीय
अफगानिस्तान में मुठभेड़, 17 तालिबान आतंकवादी ढेर
फैजाबाद : अफगानिस्तान के बदकशां प्रांत में रविवार को सेना और तालिबान आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 17 आतंकवादी और चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता निक मोहम्मद नाजरी ने बताया कि तालिबान लड़ाकों ने शुहादा तथा खस जिलों में तड़के एक बजे हमला किया , लेकिन सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को खदेड़ दिया और हमलावर 17 शवों को छोड़कर भाग निकले।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है। इसके अलावा 10 आतंकवादी और छह पुलिस के जवान घायल हुए हैं। तालिबान समूह ने अभी घटना पर टिप्पणी नहीं की है।