BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

बडगाम में मुठभेड़, एक आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शनिवार को एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।
पुलिस ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल, राष्ट्रीय राइफल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आज तड़के बडगाम के मोचवा में श्रीनगर-चरार-ए-शरीफ मार्ग पर संयुक्त रूप से घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया।

पुलिस के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवान जब इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों के जवानों ने भी गोलियां चलाई तथा मुठभेड़ शुरू हो गयी।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और उसके पास से एक एके राइफल तथा एक पिस्तौल बरामद हुई है। अंतिम सूचना मिलने तक तलाश अभियान जारी था। इस बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुठभेड़ वाली जगह के आसपास सुरक्षा बलों के अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button