उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

लखनऊ में एनकाउंटर, दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग… कार से भाग रहा था बदमाश, गोली लगने के बाद पकड़ा गया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों (miscreants) के बीच मुठभेड़ (encounter) हो गई, जिसमें पुलिस ने कार से भाग रहे बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. इस दौरान दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

जानकारी के अनुसार, गोमतीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश कार से एक स्थान से गुजर रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत एक्टिव हो गई और बताए गए स्थान पर पहुंची. पुलिस जब चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान कार से बदमाश वहां से गुजरे. पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग (Firing) करनी शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. इस दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई. गोली लगने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बदमाश की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट प्रबल प्रताप ने बताया कि गोमतीनगर पुलिस के साथ मुठभेड़ (encounter) हुई है. इस दौरान नितिन कुंड नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक बदमाश फरार हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी नशे के कारोबार से जुड़ा है और पुराना हिस्ट्रीशीटर है.

Related Articles

Back to top button