जम्मू कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को किया ढेर

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के त्राल में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया. त्राल के नाडेर में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की जैश ए मोहम्मद के आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा था, कुछ घंटे की मुठभेड़ के बाद तीनों ही आतंकी मारे गए. इनके खिलाफ कई केस भी दर्ज हैं. ये आतंकी दहशत फैलाने के इरादे से पहुंचे थे. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अभी तक कई आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार सुबह एक्स पर पोस्ट शेयर कर एनकाउंटर की जानकारी दी. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”अवंतीपोरा के नाडेर, त्राल इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर शुरू कर दिया है.” इसके बाद दोपहर तक जैश के तीनों आतंकी यावर अहमद भट्ट, आसिफ अहमद शेख और आमिर नजीर वानी एनकाउंटर में मारे गए.