राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव में जीत से उत्साहित रालोद उपचुनाव की तैयारियों में जुटी, इन सीटों पर ठोंका दावा

लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल लोकसभा चुनाव में जीत से उत्साहित है. गठबंधन से मिली दोनों सीटों पर उसने विजय हासिल की है. ऐसे में उसने यूपी में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसके लिए उसके पदाधिकारी सहयोगी दल से तीन सीटों की दावेदारी ठोंक रहे हैं. दरअसल, रालोद लंबे समय से संसद भवन से दूर थी. पिछले लोकसभा चुनावों में उसे सफ़लता हासिल नहीं हो सकी.

ऐसे में रालोद ने 2024 का चुनाव बीजेपी संग मिलकर लड़ा. इसमें गठबंधन से मिली दोनों सीटों पर जीत हासिल की. जीत से उत्साहित लोकदल के पदाधिकारियों ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष रमाशीष का दावा है संगठन चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर है. दोनों दलों का नेतृत्व जो फैसला लेगा, सभी को मान्य है.

रालोद के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि राज्य की दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन पर भाजपा-रालोद मिलकर चुनाव लड़ेगी. सीटों को लेकर शीर्ष नेतृत्व अंतिम फैसला करेगा. वहीं रालोद के लिहाज से तीन सीटों पर समीकरण बेहतर हैं. लिहाजा, रालोद बिजनौर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद की सदर सीट पर बेहतर चुनाव लड़ेगी. इन्हीं सीटों की डिमांड है.

यूपी में दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें प्रयागराज जिले की फूलपुर, अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद की गाजियाबाद, मीरजापुर की मझवां, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अयोध्या की मिल्कीपुर, मैनपुरी की करहल, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मुरादाबाद की कुंदरकी व कानपुर की सीसामऊ है.

उपचुनाव के लिए जो सीटें रिक्त हुई हैं, उनमें पांच सपा, तीन भाजपा, एक रालोद व एक निषाद पार्टी की है. इस परीक्षा में पास-फेल होने से राज्य सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, किंतु दोनों ही गठबंधन एक-दूसरे को हराकर बड़ा राजनीतिक संदेश जरूर देना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button