5 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाया, प्रशासन की सख्त कार्रवाई
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/10/12-76-1728038281-674236-khaskhabar.jpg)
शमशाबाद : शमशाबाद क्षेत्र में विदिशा कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान तेजी से जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम डंगरवाड़ा में श्री कृष्ण गोशाला के पीछे 5 हेक्टेयर सुरक्षित चरनोई भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
राजस्व और पुलिस विभाग के 70 सदस्यों की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अनुविभागीय अधिकारी अजय पटेल ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से 12 किसानों ने इस शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा था, जिसमें उन्होंने धान और सोयाबीन की फसलें उगा रखी थीं।
प्रशासन ने इस भूमि को गोशाला समिति और ग्राम पंचायत को सौंप दिया है ताकि इसका उपयोग सही उद्देश्यों के लिए हो सके। अधिकारीयों ने बताया कि अब तक इस अभियान के तहत लगभग 150 हेक्टेयर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है, और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।