कोयला संकट पर बोले ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, दिल्ली में बिजली का संकट नहीं, चिंता न करें
चीन के बाद अब भारत में भी कोयले की कमी (Shortage of Coal) के चलते बिजली संकट (Electricity Problem) नजर आ रहा है। ऐसे में देश के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बिजली संकट को लेकर बड़ा बयान दिया है। जबकि कई पावर प्लांट बंद हो चुके है तो कई में एक से दो दिन का कोयले का स्टॉक बचा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (Minister RK Singh) के आवास पर बिजली संकट को लेकर बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि राज्यों के पास कोयले का बहुत कम स्टॉक में है। कई थर्मल पॉवर प्लांट बंद हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने कहा कि हमने सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बिजली संकट नहीं होगा। दिल्ली में जितनी पावर की आवश्यकता है उसकी आपूर्ति हो रही है। हमारे पास कोयले का स्टॉक है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जितने पावर की जिसे जरूरत है उसे उतनी आपूर्ति हो रही है।
उन्होंने मीडिया से कहा कि हमारे पास साढ़े चार दिन के कोयले का रिजर्व है। ‘संकट को बेवजह प्रचारित किया गया, दिल्ली को पूरी बिजली मिल रही है, कोयले के स्टॉक पर हमारी नजर है, हमारे पास कोयले का भरपूर स्टॉक है, बिजली को लेकर चिंता की कोई बात नहीं। बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयला और गैस उपलब्ध कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। प्रधानमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था।