उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

एस्मा लागू करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात: राम गोविंद

लखनऊ: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविन्द चौधरी ने सोशल मीडिया पर सरकारी कर्मचारियों के भत्तों में कटौती के निर्णय के बाद राज्य में एस्मा लागू किए जाने को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात करार दिया है।

उन्होंने रविवार को अपने फेसबुक मैसेज में लिखा है कि सरकारी कर्मचारी, शिक्षक व चिकित्सक भत्तों की कटौती से नाराजगी के बावजूद कोरोना संकट में पूरी तरह सरकार का सहयोग कर रहे है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार का एस्मा लगाना लोकतंत्र का हनन है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय जर्मन तानाशाह एड़ोल्फ हिटलर के नाजीवाद की याद दिलाता है।

राज्य सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते समेत छह भत्ते काटने के फैसले के बाद से तमाम कर्मचारी संगठनों से जुड़े कर्मचारी काली पट्टी बांधकर इसके प्रति विरोध जता रहे हैं। संगठनों ने आगे आंदोलन की चेतावनी भी दे रखी है। जिसको देखते हुए यूपी सरकार ने इन विरोध-प्रदर्शनों पर पूरी तरह से रोक के लिए अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हड़ताल पर रोक लगाई है। प्रदेश सरकार के कार्यकलापों से संबंधित किसी लोक सेवा, राज्य सरकार के स्वामित्व व नियंत्रण वाले किसी निगम के अधीन सेवाओं तथा किसी स्थानीय प्राधिकरण के अधीन सेवाओं के लिए छह महीने के लिए हड़ताल निषिद्ध की गई है।

Related Articles

Back to top button