स्पोर्ट्स

ENG vs IND: “लंच के बाद बुमराह मेरे पास आया और बोला मुझे गेंद दो मै मैच जीता सकता हूँ” विराट कोहली ने बताया कैसे बुमराह ने बदल दिया मैच

भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मैच के अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबानों को 157 रनों से हरा कर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत के बाद खुलासा किया कि वह मैच के अंतिम दिन जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरे थे. उन्होंने अपनी टीम की तारीफ की और बताया कि कैसे भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने उनसे लंच के बाद गेंद मांगी और उसके बाद उन्होंने मैच का रुख ही बदल गया.

ओवल टेस्ट जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, ‘मुझे लगता है टीम ने जिस तरह का चरित्र दिखाया, वह काफी अच्छा है. हम इस मैच को बचाने के मकसद से नहीं बल्कि जीतने के लिए ही उतरे थे. टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया, उस पर वास्तव में गर्व है. हालात थोड़े मुश्किल थे और हमें पता था कि जब रवींद्र जडेजा रफ गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके पास एक मौका था. आज रिवर्स स्विंग में गेंदबाज अच्छे रहे. हमें विश्वास था कि हम सभी 10 विकेट ले सकते हैं, हमें पूरा विश्वास था. बुमराह ने लंच के बाद कहा कि मुझे गेंद दो. उन्होंने वह स्पैल फेंका और उन दो बड़े विकेटों के साथ खेल को हमारे पक्ष में कर दिया.’

विराट ने आगे बात करते हुए कहा कि,’रोहित की पारी शानदार थी. शार्दुल ने इस खेल में जो किया है, वह सचमुख निराला है. उनके दो अर्धशतकों ने विपक्षी टीम को पीछे छोड़ने में अहम योगदान दिया. मुझे लगता है कि उन्होंने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की. हम विश्लेषण, आंकड़े और संख्या की ओर कभी नहीं सोचते. हम जानते हैं कि हमें किस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है और हम एक ग्रुप के तौर पर साथ में निर्णय लेते हैं. जीत से सभी खुश हैं. यह हमें अगला टेस्ट जीतने के लिए और अधिक प्रेरणा देता है. हमें खुद पर विश्वास है.’

Related Articles

Back to top button