स्पोर्ट्स

ENG vs NZ, World Cup Live : इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

चेस्टर ली स्ट्रीट: आईसीसी विश्व कप 2019 चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच मैच शुरू हो गया है. इंग्लैंड की टीम इस समय आठ मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है जबकि न्यूजीलैंड की टीम इतने ही मैचों में 11 अंकों के साथ इंग्लैंड से एक स्थान ऊपर तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

टीमों में बदलाव-
इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव किए गए हैं. ईश सोढी और लॉकी फर्गयुसन, की जगह टिम साउदी और हेनरी निकोल्स को टीम में शामिल किया गया है.

मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम के खेमे से खबर आई है कि लॉकी फर्गयुसन को हलके हैमस्ट्रिंग के कारण ऐतिहातन इस मैच में नहीं खिलाया जा रहा है.

मौसम और पिच
चेस्टर ली स्ट्रीट में मौसम का साफ रहने की पूरी उम्मीद है. पिच यहां बल्लेबाजों के लिए मुफीद रही है. पिछले मैच में श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने 600 से ज्यादा रन बनाए थे. बताया जा रहा है कि इस बार दूसरी पिच होने के बाद भी कोई बहुत अंतर नहीं आएगा. फिर भी तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिल सकती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद कर सकती है.

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मचै हुए हैं इनमें से इंग्लैंड ने केवल तीन में जबकि न्यूजीलैंड ने पांच मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमें अब तक 89 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. इनमें से न्यूजीलैंड ने 43 और इंग्लैंड ने 40 मैच जीत हैं. दो मैच टाई रहे हैं जबकि चार मैचों में नतीजा नहीं निकल सका है.

भारत के खिलाफ मिली शानदार जीत से उत्साहित इंग्लैंड इस मुकाबले में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी. मेजबान टीम अगर यह मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड के हाथों यह मैच गंवा देती है तो फिर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.

टीमें:
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन राय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोमे, लॉकी फर्गयुसन, टिम साउदी, रोस टेलर, टाम ब्लंडल.

Related Articles

Back to top button