स्पोर्ट्स

Eng vs SL: तीसरे टेस्ट में जीत की दहलीज पर श्रीलंका, इंग्लैंड की टीम 156 रनों पर ढेर

लंदन : इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में मेजबान इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका ने 156 रनों पर ढेर कर दिया। इससे श्रीलंका की टीम को फायदा ये हुआ है कि टीम अब इस मैच को जीतने के करीब है। मुकाबले के तीन दिन का खेल समाप्त हुआ है और श्रीलंका की टीम ने मैच की चौथी और अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य था। लगभग आधा पड़ाव श्रीलंका ने पार कर लिया है।

श्रीलंका की टीम अगर आज यानी सोमवार 9 सितंबर को मैच के चौथे दिन 125 रन बनाने में सफल हो जाती है तो सीरीज की समाप्ति जीत के साथ कर सकती है। हालांकि, टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड ने 2-0 से पहले ही अपने नाम किया है, लेकिन ये जीत श्रीलंका की टीम का मनोबल बढ़ाएगी, क्योंकि इस दौरे पर श्रीलंका ने अच्छी क्रिकेट खेली है। इसी का नतीजा है कि पहली पारी में 62 रनों से पिछड़ने के बावजूद टीम ने हार नहीं मानी और मेजबान इंग्लैंड को दूसरी पारी में 156 रनों पर समेट दिया। इससे श्रीलंका को 219 रनों का टारगेट मिला, जिसे श्रीलंका ने तोड़ लिया है।

Related Articles

Back to top button