इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली कोरोना की चपेट में
स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 14 जनवरी से इंग्लैंड और श्रीलंका के मध्य होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका पहुंची इंग्लैंड टीम को तब बड़ा झटका निकले जब श्रीलंका में हुई कोरोना जांच में ऑलराउंडर मोइन अली की रिपोर्ट पाजीटिव रही.
मोइन अली के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर दी. बोर्ड ने बोला है कि मोइन में किसी तरह के लक्षण नहीं दिखे है. अब मोइन अली दस दिन आइसोलेशन में रहेंगे जबकि उनके साथ रहे तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी खुद आइसोलेट हो गए है. इंग्लैंड का हालिया दक्षिण अफ्रीकी दौरा कोरोना महामारी की वजह से पूरा नहीं हुआ था.
वैसे कोरोना काल में इंटरनेशनल क्रिकेट शुरू होने के बाद पहली बार इंग्लैंड का कोई इंटरनेशनल क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव निकला है. इस दौरान टीम ने 10 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए. लेकिन सभी में प्लेयर नेगेटिव पाये गये है.
हम्बनटोटा में ठहरी इंग्लैंड टीम पहले टेस्ट से ठीक पहले गॉल निकलेगी और मोइन अली टीम से अलग दूसरे होटल में रहेंगे. ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत मार्च 2019 में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते उस टाइम इंग्लैंड टीम दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आ गयी थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।