स्पोर्ट्स

क्वार्टर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड और पाकिस्तान, आईसीसी U-19 World Cup पहुंचा रोमांचक दौर में

ICC U-19 World Cup, 2022 में इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट (Tom Preat) की नाबाद 154 रनों की पारी की मदद से उनकी टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 189 रनों के भारी अंतर से हराया। और, इस ताज़ा जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ICC U-19 World Cup Super League Quarter Final’ में अपनी जगह बना ली। इंग्लैंड टीम के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने अपनी जानदार फॉर्म फॉर्म को कायम रखते हुए 119 गेंदों का सामना करते हुए 154 रन बनाए।

इस शानदार पारी में उनके बल्ले से 13 चौके और चार छक्के भी निकले। प्रेस्ट के अलावा जैकब बेथेल (Jacob Bethel) ने 62, विलियम लक्सटन (William Luxton) ने 47 और जार्ज थामस (George Thomas) ने 41 रन बनाए। इन खिलाड़ियों की महामारक बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 362 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया और UAE को जीत के लिए 363 का टारगेट दिया।

इसके बाद UAE की बल्लेबाजी की पारी में इंग्लैंड टीम के बोलर्स ने घातक बोलिंग की और UAE की समूची टीम 70 गेंद शेष रहते 38.2 ओवर में 173 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। UAE की तरफ से सातवें नंबर के बल्लेबाज अली नासिर (Ali Nasir) ने अपनी टीम किंतारफ से सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 24 रनों से शिकार di aur ICC U-19 World Cup सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

ICC U-19 World Cup, 2022 के Group-C के इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को (AFG vs PAK U-19 World Cup) 239 रन के स्कोर पर रोक दिया था। लेकिन, लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खो कर 215 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान की तरफ से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में बिलाल सईदी ने 42, नांगेलिया खरोटे ने 12 और अल्लाह नूर ने 28 रन बनाए। उन्होंने कई गेंद बेकार किए और बहुत ही धीमी पारी खेली। यही वजह रही की अफगानिस्तान की टीम हार गई।

एजाज अहमद अहमदजई (Ajaz Ahmed Ahmedzai) ने 39 और नूर अहमद (Noor Ahmed? ने 18 गेंदों में 3 छक्के थोक और 29 रन बनाकर मैच में टीम की वापसी का प्रयास किया, लेकिन टीम को हार हाथ लगी। पाकिस्तान के घनत्क गेंदबाज आवेश अली (Aavesh Ali) ने 36 रन देकर अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

गौरतलब है कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम के अब्दुल फसीह (Abdul Fasih) ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shehzad) ने 43, माज सदाकत ने 42 (नॉट आउट) और टीम के कप्तान कासिम अकरम (Kasim Akram Captain Pakistan U-19 Team World Cup, 2022) ने नाबाद 38 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button