राज्यस्पोर्ट्स

सात लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इंग्लैंड ने पाक के खिलाफ चुनी नई टीम

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान इंग्लैंड टीम में 7 कोरोना मामले निकलने के बाद प्लेयर्स और सहयोगी मेंबर्स को आइसोलेशन पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्टल में हुए वनडे के बाद प्लेयर्स के नमूने की जांच में सात लोग पॉजिटिव निकले हैं. इसमें तीन प्लेयर और चार सहयोगी मेंबर है, लेकिन किसी का नाम नहीं सामने आया है.

इसके बाद इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नई टीम चुनी है. वैसे तो इयोन मोर्गन इंग्लैंड टीम के लिमिटेड ओवर सीरीज में रेगुलर कप्तान हैं, लेकिन यहां बेन स्टोक्स इस सीरीज के साथ इंग्लैंड टीम में लौट रहे हैं और टीम की कमान संभालेंगे.

टीम पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार से लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच कार्डिफ में तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा. दौरे पर पाकिस्तान को तीन वनडे और तीन टी-20 की सीरीज खेलेगी.

पाक के खिलाफ वनडे सीरीज (इंग्लैंड नई 18 सदस्यीय टीम) : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक बॉल, डैनी ब्रिग्स, ब्रिडोन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, लुईस ग्रेगोरी, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ऑवर्टन, मैट पार्किंसन, डेविड पेयने, फिल साल्ट, जॉन सिम्पसन, जेम्स विंस।

Related Articles

Back to top button