स्पोर्ट्स

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ओमान को दी करारी शिकस्‍त, सुपर-8 की उम्मीदों को रखा जिंदा

नई दिल्‍ली : जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ओमान को टी20 वर्ल्ड कपके 28वें मुकाबले में बुरी तरह रौंदकर अपनी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इंग्लैंड ने इस मैच को 8 विकेट और 101 गेंदों के बड़े अंतर से जीता है। इस धमाकेदार जीत का असर इंग्लिश टीम के नेट रन रेट में भी साफ देखने को मिला है। ग्रुप-बी में शामिल इंग्लैंड का नेट रन रेट +3.081 का हो गया है, जो टेबल टॉपर ऑस्ट्रेलिया (+3.580) के बाद सबसे अधिक है। इंग्लैंड का अगला मुकाबला नामीबिया के खिलाफ है, जोस बटलर की टीम को सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने आखिरी मैच को जीतने के साथ स्कॉटलैंड की हार की दुआ भी करनी होगी।

इंग्लैंड को अगर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना है तो 15 जून को नामीबिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। इस जीत के साथ टीम के 4 मैचों में 5 अंक हो जाएंगे। इंग्लिश टीम का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के साथ बारिश की भेंट चढ़ा था, वहीं अगले मुकाबले में उन्हें चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

स्कॉटलैंड ने नामीबिया और ओमान के खिलाफ अपने मुकाबले जीतकर सुपर-8 की उम्मीदों को बरकरार रखा है। उनका अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। अगर स्कॉटलैंड कंगारुओं को हराने में कामयाब रहता है तो वह सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, वहीं अगर वह हारता है तो उनकी गाड़ी 5 अंकों पर ही अटक जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड के पास अगले दौर में पहुंचने का मौका होगा।

इंग्लिश टीम के पास फिलहाल तीन अंक है। अगर इंग्लैंड नामीबिया को हराती है तो उनके भी स्कॉटलैंड के बराबर 5 अंक हो जाएंगे और फिर फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। इंग्लैंड ने ओमान पर बड़ी जीत दर्ज कर अपने नेट रन रेट में काफी इजाफा किया है। स्कॉटलैंड का नेट रन रेट +2.164 का है।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ओमान को मात्र 47 रनों पर समेट दिया, इस दौरान ओमान का मात्र एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहा। वहीं आदिल रशिद ने चार तो मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट चटकाए। इस स्कोर का पीछा इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मात्र 19 गेंदों में ही कर डाला। इस रन चेज में जोस बटलर का स्ट्राइक रेट 300 का तो जॉनी बेयरस्टो और फिलिप सॉल्ट का 400 का रहा। बटलर ने 8 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए, वहीं सॉल्ट ने 3 गेंदों पर 12 तो बेयरस्टो ने 2 गेंदों पर 8 रन का योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button