स्पोर्ट्स

इंग्लैंड को मिला ‘विराट कोहली’ जैसा खिलाड़ी, पाकिस्तान का बजाया है बैंड; बेन स्टोक्स ने बताया नाम

इंग्लैंड : इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने सोमवार को कहा कि युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक भारत के विराट कोहली की तरह हर प्रारूप के सफल खिलाड़ी बन सकते हैं। इंग्लैंड के 23 वर्षीय बल्लेबाज ब्रूक ने मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में 109 रन बनाए, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने पाकस्तिान को 26 रन से मात दी। यह इस टेस्ट सीरीज के दो मैचों में ब्रूक का दूसरा शतक था।

स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, “वह उन दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक है जिसे आप सभी प्रारूपों में देखते हैं और आप उसे हर जगह सफल होते हुए देख सकते हैं। यह शायद थोड़ी बड़ी बात है, लेकिन विराट कोहली उन लोगों में से हैं जिनकी तकनीक सरल है और हर जगह काम करती है। वह विपक्ष पर जो दबाव डालते हैं, हम वैसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं।” स्टोक्स ने कहा, “ब्रूक भी एक ऐसा ही खिलाड़ी है जिसकी तकनीक तीनों प्रारूपों के अनुकूल है। वह हमेशा विपक्ष पर दबाव डालना चाहता है और उसने इंग्लैंड के लिए एक और मैच जीता है।”

ब्रूक इससे पहले सितंबर में इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। वर्तमान में वह एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन जॉनी बेयरस्टो की एड़ी की चोट ठीक न होने पर वह जल्द ही तीसरे प्रारूप में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधत्वि कर सकते हैं।

स्टोक्स ने कहा, “उनके साथ कप्तानी करना आसान है। वह बस अपने खेल के बारे में सोचता है, अपनी बल्लेबाजी से प्यार करता है, लगातार सुधार करना चाहता है और लगातार उस पर काम करता है। वह आपके ड्रेसिंग रूम के लिये बहुत अच्छा खिलाड़ी है।”

Related Articles

Back to top button