राज्यस्पोर्ट्स

पहली बार इंग्लैंड ने फाइनल में बनायीं जगह, डेनमार्क हारा

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में इंग्लैंड की फुटबॉल टीम 55 वर्ष में पहली बार खिताब जीतने से एक कदम दूर है. मैच में हैरी केन ने इंजुरी टाइम (104वें मिनट) में बेहतरीन गोल दागते हुए इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाया, इंग्लैंड की टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनायीं है.

केन के इस बेहतरीन गोल से इंग्लैंड ने वेम्बले स्टेडियम में बुधवार को हुए यूरो सेमीफाइनल में डेनमार्क को 2-1 से हराया. फाइनल में इंग्लैंड का मैच रविवार को इटली से होगा. डेनमार्क ने मैच में बेहतरीन शुरुआत की और 30वें मिनट में मिकेल डेम्सगार्ड के गोल से 1-0 की लीड ली. हालांकि उसकी ये बढ़त अधिक देर तक नहीं रह सकी और इंग्लैंड ने किस्मत के सहारे बराबरी हासिल कर ली. इंग्लैंड के लिए बराबरी का ये गोल सिमोन जाएल ने 39वें मिनट में आत्मघाती गोल के रूप में किया.

दोनों दूसरे हाफ में निर्धारित टाइम तक 1-1 की बराबरी पर थी. लेकिन इंजुरी टाइम में डेनमार्क के जेंसन को रेड कार्ड दिखाया गया और वो बाहर चले गए. इंग्लैंड ने इसका बखूबी फायदा उठाते हुए 104वें मिनट में गोल दाग कर इंग्लैंड को 2-1 की बेहतरीन जीत दिलाई.

बताते चले कि इंग्लैंड की टीम 1966 वर्ल्डकप के बाद से पहली बार बड़े टूर्नामेंटों में कोई फाइनल खेलेगी. इससे पहले उसे वर्ल्ड कप या यूरोपीय चैंपियनशिप में चार बार फाइनल में हार मिली है. इनमें से तीन बार 1990, 1996 और 2018 में उसे पेनल्टी में हार मिली है.

Related Articles

Back to top button