टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए 36 रन की दरकार

स्पोर्ट्स डेस्क : लाहिरू तिरिमाने (111 रन, 251 गेंद, 12 चौके) और एंजेलो मैथ्यूज (71 रन, 219 गेंद, 4 चौके) की पारियों से श्रीलंका ने पहले टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 359 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 74 रन का टारगेट दिया. जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप तक तीन विकेट पर 38 रन बना लिए थे. उस समय जॉनी बेयरस्टो 11 और डैन लारेंस 7 रन बनाकर क्रीज पर थे.

इंग्लैंड के पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले (02) का विकेट जाने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज जाक क्राले (08) भी आउट हो गये. ये विकेट श्रीलंका के लसिथ एम्बुलडेनिया ने लिए. वही पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ने वाले कप्तान जो रूट (01) रन आउट हुए.

इससे पहले श्रीलंका ने चायकाल के बाद अपने स्कोर में तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन जोड़ते हुए दूसरी पारी 359 रन पर खत्म की. इसमें तिरिमाने (111) के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने 71 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. श्रीलंका ने पहली पारी में 135 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 421 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.

इंग्लैंड ने स्पिनरों की बदौलत दूसरे सत्र और तीसरे सत्र में सफलतायें मिली. बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच ने 122 रन देते हुए पांच विकेट झटके. वैसे श्रीलंकाई टीम पहली पारी के हिसाब से 286 रन से पिछड़ रही थी. वही तिरिमाने के शतक की बदौलत वो इसे पीछे छोड़ने में कामयाब रही. तीसरे सत्र में श्रीलंका के तीनों विकेट लीच के नाम रहे जिन्होंने पीडब्ल्यूएच डि सिल्वा, दिलरूवान परेरा और अंत में मैथ्यूज का विकेट झटका.

श्रीलंका से कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल (20) बेस की गेंद पर जो रूट ने कैच लपका. निरोशन डिकवेला (29) ने मैथ्यूज के साथ 48 रन जोड़े लेकिन इस ऑफ स्पिनर के लूज कट शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button