राज्यस्पोर्ट्स

पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में आईपीएल 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से खेला जाएगा. पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में झाय रिचर्ड्सन और रिले मेरेडिथ नहीं खेलेंगे. इस फ्रेंचाइजी टीम ने इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दी है.

नाथन एलिस भी पंजाब किंग्स से जुड़े हैं. राशिद के आने से पंजाब किंग्स की गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी. टीम में रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन के रूप में पहले ही दो लेग स्पिनर हैं और अब आदिल टीम के तीसरे लेग स्पिनर होंगे. 33 साल के आदिल डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन के साथ जल्द ही फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ेंगे. इंग्लैंड की ओर से टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में आदिल दूसरे नंबर पर हैं.

इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक टी-20 विकेट क्रिस जॉर्डन के नाम दर्ज हैं. जॉर्डन के खाते में 73 टी-20 विकेट हैं, आदिल ने 65 विकेट चटकाए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड के खाते में भी इतने ही टी-20 विकेट दर्ज हैं. आदिल राशिद इंग्लैंड की ओर से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खेलते रहते हैं और 2019 विश्व कप विजेता बनाने में भूमिका निभाई थी.

Related Articles

Back to top button