स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की 4 अगस्त से होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच का बोलना है कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनकी टीम का प्रदर्शन ये तय करेगा कि वो अपने खेल के विकास के मामले में कहां पहुंचे हैं. लीच इस वर्ष के आगाज में भारत में टेस्ट सीरीज में खेल चुके है और वो आगामी घरेलू सीरीज में व्यक्तिगत रूप से अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं.
लीच के अनुसार, भारत में उनकी सफलता ने उन्हें बुधवार से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाली आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है. ‘द गार्जियन’ के अनुसार लीच ने बोला कि, मुझे विश्वास है कि मैं इन प्लेयर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं.
उन्होंने बोला कि, अगर विकेट बेहतर है तो ये केवल अपने कौशल के अनुसार थोड़ा ढ़लने के बारे में है. मुझे इंग्लैंड में स्पिन गेंदबाजी करने में मजा आता है.विकेट आमतौर पर (साल के इस समय) सूखे होते हैं और निश्चित रूप से इसमें स्पिनरों की भूमिका होगी.