राज्यस्पोर्ट्स

श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए ससेक्स के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को इंग्लैंड की टीम में जगह दी गई है. जॉर्ज गार्टन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर सकते है.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 29 जून से डरहम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए गार्टन को 16 सदस्यीय इंग्लैंड की टीम में जगह दी है.

दरअसल एक तेज गेंदबाज लंबे टाइम के लिए टीम से बाहर हुआ है. 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ओली स्टोन पीठ में फ्रेक्चर की वजह से इस सीजन के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे और वो अगले सप्ताह से श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हैं.

ईसीबी ने टीम का ऐलान किया और बोला कि ओली स्टोन इस सीजन में क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे और उनके स्थान पर ससेक्स टीम के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को टीम में जगह दी गई है.

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड जॉर्ज गार्टन को लेकर बोले कि हम काफी टाइम से जॉर्ज गार्टन पर नजर बनाए हैं. वो लंबे टाइम तक सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ससेक्स की गेंदबाजी इकाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने की वजह से तेज गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता निश्चित रूप से हमें इस सीरीज में विकल्प देती है. कोच के इस बयान से ये भी लगता है कि जॉर्ज गार्टन को वनडे सीरीज में डेब्यू हो सकता है. हालांकि टी20 सीरीज के लिए उनको टीम में जगह नहीं मिली है.

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड वनडे टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, जॉर्ज गार्टन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड

Related Articles

Back to top button