इंग्लैंड श्रीलंका पहला टेस्ट : जो रूट के शतक से इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान जो रूट (नाबाद 168 रन, 254 गेंद, 12 चौके) के शतक और डैन लॉरेन्स (73 रन, 150 गेंद, 6 चौके, 1 छक्के) से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के बारिश से प्रभावित दूसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत बना ली. वैसे बारिश की वजह से टी-ब्रेक के बाद का खेल नहीं हो सका. इंग्लैंड ने तब चार विकेट पर 320 रन बनाकर पहली पारी में 185 रन की बढ़त बनाई थी. इससे पहले श्रीलंका टीम पहली पारी में 135 रन पर सिमट गयी थी.
इंग्लैंड की पारी में रूट ने 254 गेंदों के आगे नाबाद 168 रन बनाए. लॉरेन्स ने 150 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 173 रन की पार्टनरशिप की. रूट ने इससे पहले जॉनी बेयरस्टॉ (47) के साथ तीसरे विकेट के लिये 114 रन जोड़े थे. हालांकि लॉरेन्स को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला से दो जीवनदान मिले.
ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने दूसरे सत्र के अंतिम पलों में दूसरी नयी गेंद से लॉरेन्स को फारवर्ड शॉर्ट लेग पर कैच करके ये पार्टनरशिप तोड़ी. इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 127 रन से आगे खेलना जारी किया और बेयरस्टॉ अपने कल के स्कोर पर ही आउट हुए. उन्हें लेसिथ इमबुलदेनिया की गेंद पर कुसाल मेंडिस को कैच लपक कर आउट किया.
रूट ने लंच के बाद पहले ओवर में एक रन लेकर अपना 18वां टेस्ट शतक जड़ा. ये श्रीलंका के खिलाफ उनका दूसरा शतक है. श्रीलंका के सफल गेंदबाज लेसिथ इमबुलदेनिया 131 रन देते हुए तीन विकेट झटके.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos