स्पोर्ट्स

इंग्लैंड टीम के हौसले बुलंद, क्या भारतीय टीम जीत पाएगी अंतिम वनडे

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे रविवार को खेला जाएगा. अब आखिरी वनडे में जीत के लिए बदले तेवरों और नई रणनीति के साथ देशवासियों की होली में जीत के रंग भरने के विश्वास के साथ उतरेगी.

टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली को रवींद्र जडेजा की कमी इतनी महसूस नहीं हुई जितनी पिछले मुकाबले में हुई जब जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भारतीय स्पिनरों की पिटाई करते हुए जमकर रन बनाये.

गेंदबाजी में कुलदीप पर आठ छक्के पड़े जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से अधिक है. उन्होंने दूसरे मुकाबले में 84 और पहले में 64 रन दिये थे. कृणाल ने छह ओवर में 12 की औसत से 72 रन दिये थे.

ऐसे में इनकी जगह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है. वैसे बल्लेबाजों की पिच पर इंग्लैंड ने पिछले वनडे में 20 छक्के मारकर 337 रन का कठिन टारगेट आसानी से हासिल कर लिया. खराब लय में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या ने उनका काम आसान किया.

चहल भले ही अच्छी लय में नहीं है, लेकिन कोहली के पास विकल्प भी नहीं है. क्रुणाल भी बल्लेबाजी के चलते टीम में शामिल हो सकते है, लेकिन लेकिन खराब गेंदबाजी को देखकर स्पष्ट हो गया है कि वो विकल्प नहीं हैं.

वैसे बल्लेबाजी में 336 रन का लक्ष्य खराब नहीं था, लेकिन बल्लेबाजी की शैली में बदलाव की दरकार है. हालांकि टीम इंडिया को अंतिम 15 ओवर में तेजी से खेलने पर भरोसा है और ये परिपाटी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बनाई थी.

वैसे वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड ने ये दिखाया है कि मददगार पिच पर शुरू से हमला बोलना सही रहता है. बाद में ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का अवसर मिल जाता है.

कप्तान कोहली ने दोनों मुकाबले में अर्धशतक जड़ा, लेकिन उनसे शतक की उम्मीद जताई गयी है. कोहली ने अंतिम वनडे शतक अगस्त 2019 में जड़ा था. हार्दिक फिनिशर की भूमिका में होंगे, हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज को छोड़कर उन्होंने अधिक गेंदबाज़ी नहीं की है. टीम प्रबंधन को इस पर विचार करना होगा.

तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ यॉर्कर किंग टी नटराजन को भी टीम में जगह मिल सकती है. शार्दुल ठाकुर लय में हैं, लेकिन उन्हें आराम देने पर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है. दूसरी तरफ दूसरे वनडे में जीत से इंग्लैंड के हौसले बुलंद है और बेन स्टोक्स का फॉर्म में आना राहत की बात है.

मैच कल दोपहर 1:30 से खेला जाएगा.

टीमें :

टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर में से।

इंग्लैंड टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, सैम करन, टॉम करन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान में से।

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button