स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच बुधवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. सीरीज का पहला टेस्ट नॉटिंघम में होगा. टेस्ट क्रिकेट की बात की जाये तो इंग्लैंड का पलड़ा भारत पर भारी रहा है, ऐसे में विराट एंड कंपनी के लिए ये सीरीज आसान नहीं होगी.
इंग्लैंड इस सीरीज में अपने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बिना खेलने वाला है, जो मेंटल हेल्थ की वजह से क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक पर हैं. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय प्लेयर्स की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता को बढ़ दी है. शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान चोट की वजह से इस दौरे से बाहर हैं. भारत ने इन प्लेयर्स के विकल्प के तौर पर सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को टीम में जगह दी है, इन दोनों का पहले दो टेस्ट में खेल पाना मुश्किल है.
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट, 4-8 अगस्त, नॉटिंघम, 3:30 PM (भारतीय समय के अनुसार)
दूसरा टेस्ट, 12-16 अगस्त, लंदन, 3:30 PM (भारतीय समय के अनुसार)
तीसरा टेस्ट, 25-29 अगस्त, लीड्स, 3:30 PM (भारतीय समय के अनुसार)
चौथा टेस्ट, 2-6 सितंबर, लंदन, 3:30 PM (भारतीय समय के अनुसार)
पांचवां टेस्ट, 10-14 सितंबर, मैनचेस्टर, 3:30 PM (भारतीय समय के अनुसार)
इंग्लैंड
विश्व रैंकिंगः 4
कप्तानः जो रूट
कोचः क्रिस सिल्वरवुड
टॉप रैंकिंग वाले बल्लेबाजः जो रूट (5)
टॉप रैंकिंग वाले गेंदबाजः स्टुअर्ट ब्रॉड (7)
इंग्लैंड टीम : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरेस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डॉम सिब्ले, मार्क वुड
भारत
टेस्ट रैंकिंगः 2
कप्तानः विराट कोहली
कोचः रवि शास्त्री
टॉप रैंकिंग वाले बल्लेबाजः विराट कोहली (4)
टॉप रैंकिंग वाले गेंदबाज: आर अश्विन (2)
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, अभिमन्यु ईश्वरन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव।
भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड
कुल टेस्ट मैच खेले : 126
इंग्लैंड जीताः 48
भारत जीता: 29
ड्रॉ मैच: 49
टाई मैच: 0
पिछली तीन सीरीज के परिणाम
2021 : भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से घरेलू सीरीज में मात दी
2018 : इंग्लैंड ने भारत को 4-1 से घरेलू सीरीज में मात दी
2016-17 : भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से घरेलू सीरीज में मात दी