
http://satyodaya.com
पहले मुकाबले में मिली हार से सबक लेते हुए मेजबान इंग्लैंड ने टीम इनंडिया को पांच विकेट से पराजित तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 बराबरी कर ली है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने को लेकिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके तीन विकेट 22 रन पर गवा दिये थे लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 47 रन और धोनी ने 32 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने किसी तरह से सम्माजनक स्कोर तक पहुंच सकी। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 148 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए जबकि धोनी ने 32 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 149 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। कार्डिफ में खेले गए इस मैच में मिली जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। अब इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आठ जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।