स्पोर्ट्स

इंग्लैंड 16 साल बाद करेगा पाकिस्तान का दौरा

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान में ख़राब माहौल के चलते काफी समय से किसी भी बड़ी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. इस बीच न्यूज़ आ रही है कि 16 वर्षों बाद इंग्लैंड टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी जिसमे अक्टूबर में कराची में दो टी-20 मैचों की सीरीज होगी और ये सीरीज अगले वर्ष भारत में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा होगी.

दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड अक्टूबर में सीरीज के लिए सहमति हुई है और ये दोनो मैच 14 और 15 अक्टूबर को कराची नेशनल स्टेडियम में होंगे जिसके लिए इंग्लैंड टीम सीरीज के दो दिन पहले पाकिस्तान जाएगी और सीरीज के बाद टी-20 विश्वकप के लिए 16 अक्टूबर को भारत रवाना होगी. वैसे पीसीबी ने इंग्लैंड को जनवरी में दौरे के लिए बुलाया था. लेकिन ये संभव नहीं हुआ क्योंकि इसी बीच इंग्लैंड को जनवरी में श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेलनी है.

इससे पहले श्रीलंका ने वर्ष के शुरू में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया और जिम्बाब्वे ने भी हाल ही में पाक का दौरा किया. वही इस सत्र में हुई पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मंगलवार को कराची में हुआ था. वैसे पाकिस्तान में साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से 2012 और 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की घरेलू सीरीज यूएई में खेली गयी थी.

बताते चले कि इंग्लैंड टीम ने साल 2005 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. उससे पहले इंग्लैंड ने 2005 में पाकिस्तान दौरे के दौरान तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली थी और दोनों सीरीज में उसे हार मिली थी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button