टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

पहले टेस्ट में इंग्लैंड की सात विकेट से जीत, सीरीज में 1-0 की बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत हासिल की है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कल के तीन विकेट 38 रन से आगे खेलते हुए 73 रन बनाकर इस टेस्ट में जीत हासिल की. जॉनी बेयरेस्टो 35 और डेनियल लॉरेंस 21 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

इसी बीच पहली पारी में डबल सेंचुरी मारने वाले रूट दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गये. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज दोनों पारियों में फेल हुए. श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाये. कुसल परेरा ( 62) ने थिरिमाने (111) के साथ पहले विकेट के लिये 101 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की. एंजेलो मैथ्यूज ने 71 रनों की उपयोगी पारी और डिकवेला ने 29 रनों की पारी खेली.

दूसरी पारी में इंग्लैंड से जैक लीच ने पांच विकेट की सफलता मिली. डॉम बेस के खाते में तीन विकेट झटके. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और श्रीलंका पहली पारी में केवल 135 रनों पर सिमट गयी थी. इंग्लैंड से डॉम बेस ने पांच विकेट जबकि वही स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट झटके.

पहली पारी में कप्तान दिनेश चंडीमल ने सबसे अधिक 28 रनों का योगदान दिया था. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 421 रन बनाए. रूट ने 228 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डेनियल लॉरेंस ने 73 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. इन दोनों के अलावा जॉनी बेयरेस्टो ने 47 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की तरफ से दिलरुवान परेरा ने चार, एम्बुल्डेनिया ने तीन, वही असीथा फर्नांडो ने दो विकेट झटके.

इस जीत के इंग्लैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. इस टेस्ट की पहली पारी में डबल सेंचुरी मारने वाले इंग्लैंड कप्तान जो रूट प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही है दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गॉल इंटरनेशनल मैदान में 22 जनवरी से खेला जाएगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button