राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड ने जीता पहला वनडे, क्रिस वोक्स के नाम ये खास उपलब्धि

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में श्रीलंका को 91 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से मात दी. जीत के साथ इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और 42.3 ओवर में श्रीलंका को 185 रन पर ऑलआउट कर दिया. इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को पांच विकेट पर हासिल किया.

इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 87 गेंदों पर चार चौकों से नाबाद 79 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 43 और मोइन अली ने 28 रन की पारी खेली. श्रीलंका की तरफ से दुष्मंता चमीरा को तीन, बिनुरा फर्नांडो तथा चमीका करुणारत्ने ने एक-एक विकेट झटके.

इससे पहले, श्रीलंका की टीम 185 रन पर ऑलआउट हुई. मेहमान टीम के लिए कप्तान कुसल परेरा ने अधिक 73 रनों की पारी खेली. वानिंदु हसरंगा ने 54 और चमीका करुणारत्ने ने नाबाद 19 रन बनाये. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने चार और डेविड विली ने तीन जबकि मोइन अली ने एक विकेट झटका.

वोक्स को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इस वनडे में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पथुम निसांका का विकेट झटकर अपना 150वां वनडे इंटरनेशनल विकेट लिया. इंग्लैंड की तरफ से तेज 150 वनडे विकेट लेने के मामले में वोक्स ने जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा है. वोक्स ने अपने 105वें वनडे इंटरनेशनल मैच में ये रिकॉर्ड बनाया.

एंडरसन ने 115वें वनडे में ये रिकॉर्ड बनाया था. इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज है. ब्रॉड ने ये रिकॉर्ड 95वें मैच में किया था. दूसरे नंबर पर डैरेन गॉफ हैं, जिन्होंने 97वें मैच में 150 वनडे विकेट का रिकॉर्ड बनाया था. तीसरे नंबर पर आदिल राशिद हैं, जिन्होंने 102वें वनडे मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था.

ओवरऑल बात की जाये तो तेज 150 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के नाम पर है. स्टार्क ने 77वें वनडे मैच में ये किया था. पाकिस्तान के स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने 78वें मैच में 150 वनडे विकेट रिकॉर्ड बनाया था. भारत की तरफ से तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले प्लेयर अजीत अगारकर हैं, जिन्होंने 97वें मैच में ये रिकॉर्ड बनाया था.

Related Articles

Back to top button