स्पोर्ट्स डेस्क : डेनियल वेट (नाबाद 89 रन, 56 गेंद, 12 चौके, 1 छक्के) और नताली सीवर (42 रन, 36 गेंद, 4 चौके) की पारी से इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम टी-20 में भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से मात दी. इसके साथ इंग्लैंड टीम ने टी-20 सीरीज को भी 2-1 से जीता.
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की 70 रनों की पारी से 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट पर 18.4 ओवर में इस टारगेट को हासिल किया. टीम से डेनियल वेट ने 89 रनों की पारी खेली, वही नताली सीवर ने 42 रनों की पारी खेली. सोफी एक्लेस्टोन ने अपने 4 ओवर में 35 रन देते हुए इंग्लैंड की ओर सबसे अधिक तीन विकेट झटके.
जवाब में 154 रनों के लक्ष्य को हासिल करने आई इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टेमी बीमोंट (11) दीप्ति शर्मा की गेंद पर आउट हो गई. इसके बाद डेनियल वेट और नताली सीवर ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप करते हुए 112 रन जोड़े. सीवर को 42 रनों पर स्नेह राणा ने आउट करके भारतीय टीम को दूसरी विकेट की सफलता दिलाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
Congratulations @englandcricket 🎉
A brilliant knock by @Danni_Wyatt steers England to a T20 victory.
And England win the multi-format series 10-6 🏆#ENGvIND | https://t.co/maY0IvmD21 pic.twitter.com/5Q5ZYvuvfE
— ICC (@ICC) July 14, 2021
कप्तान हीथर नाइट 6 रन बनाकर नाबाद रहीं. वेट ने अपनी 89 रनों की पारी के दौरान 56 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और एक छक्का भी मारा. इससे पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. हालांकि, टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बिना रन बनाये आउट हो गई.
अपनी फील्डिंग को लेकर सुर्खियां बटोरने वालीं हरलीन देओल बल्ले से कमाल नहीं कर सकी और केवल 6 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान हरमनप्रीत (36) ने तीसरे विकेट के लिए मंधाना के साथ मिलकर 68 रनों की साझेदारी की और टीम की पारी को संभाला. नताली सीवर ने भारतीय कप्तान की पारी को खत्म किया. स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली और उन्होंने इस पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाये.