राज्यस्पोर्ट्स

भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज ढेर, भारत के बिना विकेट गिरे 21 रन

स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान जो रूट (64 रन, 108 गेंद, 11 चौके) व जॉनी बेयरेस्टो (29 रन, 71 गेंद, 4 चौके) की पारी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन भारत की जोरदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड टीम पहली पारी में 183 रन पर ऑलआउट हो गयी.

पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने बिना किसी विकेट गए 21 रन बनाये थे. रोहित शर्मा और केएल राहुल 9-9 रन बनाकर खेल रहे थे. टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए आई इंग्लैंड को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब बिना खाता खोले रोरी बर्न्स जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए.

इसके बाद डोम सिब्ली और जैक क्राउले ने मोर्चा सँभालते हुए टीम के स्कोर को 40 के पार भेजा. टीम के 42 रन के स्कोर पर जैक क्राउले (68 गेंदों में 27 रन) मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. लंच के बाद तेज गेंदबाज शमी ने डोम सिब्ली का विकेट झटका. इस बीच कप्तान जो रूट ने पारी को सँभालते हुए 89 गेंद पर 9 चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया.

जॉनी बेयरस्टो 29 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए. चाय काल तक टीम ने 4 विकेट पर 138 रन बनाये थे. चाय के बाद टीम को पांचवां विकेट तब गिरा जब शमी ने ऋषभ पंत के हाथों डेन लॉरेंस को बिना खाता खोले कैच आउट करवा दिया. इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड को झटका दिया जब जोस बटलर डक पर आउट हो गए.

फिर कप्तान जो रूट 64 रन पर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद ओली रॉबिन्सन को भी डक पर शार्दुल ने आउट किया. ब्रॉड को 4 और एंडरसन को 1 रन पर बुमराह ने आउट कर दिया और इंग्लैंड की पहली पारी को खत्म कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारत की ओर से बुमराह ने 20.4 ओवर में 46 रन देते हुए चार विकेट झटके.

मोहम्मद शमी ने 17 ओवर में 28 रन देते हुए तीन बल्लेबाजों का विकेट झटका. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने दो, मोहम्मद सिराज को एक विकेट की सफलता मिली. पहली पारी में इंग्लैंड के द्वारा बनाये गए 183 रन के जवाब में भारत की ओर से रोहित और राहुल ने पारी का आगाज किया और पहले दिन का खेल पूरा होने तक 13 ओवर में बिना कोई विकेट गिरे 21 रन बनाये.

Related Articles

Back to top button