स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर के मई में कोहनी की सर्जरी हुई थी, जिसकी वजह से उनका भारत के खिलाफ चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने पर संदेह है. तेज गेंदबाज टी20 ब्लास्ट में इस सप्ताह ससेक्स टीम के लिए खेलने के लिए तैयार हैं और अब वो चोट से पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं.
वैसे ससेक्स टीम इस टाइम 12 मैचों में पांच जीत के साथ टी20 ब्लास्ट में दूसरे स्थान पर है. टीम को अभी तक सिर्फ दो में ही हार मिली है वही उसका पांचवा मैच बारिश के चलते नहीं हुआ है. टीम शुक्रवार को हैम्पाशायर के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी. आर्चर के टीम में वापसी से ससेक्स टीम को मजबूती मिलेगी.
टीम के कोच महेला जयवर्धन ने बोला है कि आर्चर टी20 ब्लास्ट के अंतिम या उससे पहले के मैच में टीम के लिए खेल सकते हैं. इंग्लैंड की टीम को दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की एशेज सीरीज खेलेगी और उसे देखते हुए आर्चर की फिटनेस काफी अहम मानी जा रही है.
Not a bad delivery! 😅
Two wickets for @JofraArcher against Surrey's second XI yesterday, including this one… ☄️ pic.twitter.com/vBc5s09l4B
— Sussex Cricket (@SussexCCC) May 7, 2021