राज्यस्पोर्ट्स

इंग्लैंड के टेड पूली ने बनाया ये रिकॉर्ड, जो धोनी भी नहीं बना सके

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के दिग्गज विकेटकीपरों में शुमार पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 में कई कीर्तिमान बनाये. बतौर विकेटकीपर उन्होंने कैच और स्टंपिंग के मामले में नए मुकाम बनाये. अपने इतने लंबे करियर में धोनी भी वो काम नहीं कर सके जो एक प्लेयर ने केवल एक मैच में कर दिखाया.

दरअसल ये धुरंधर टेड पूली है. इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने वाले टेड पूली को कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके ,लेकिन काउंटी क्रिकेट में उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया जो महेंद्र सिंह धोनी, एडम गिलक्रिस्ट और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज विकेटकीपर भी कभी अंजाम नहीं दे सके.

पूली ने वर्ष 1878 में आज ही के दिन यानी 21 अगस्त को सरे के लिए खेलते हुए केंट के खिलाफ एक मैच में आठ स्टंप किए. ये प्रदर्शन तब फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हुआ. टेड पूली ने इससे दस वर्ष पहले यानी 1868 में ओवल के इसी मैदान पर ससेक्सन के खिलाफ बतौर विकेटकीपर 12 शिकार किए थे.

ये प्रदर्शन भी उस टाइम वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज हुआ था. टेड पूली कभी इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज नहीं कर सक. दरअसल, वर्ष 1876-77 में मेलबर्न टेस्ट में उन्हें खेलना था, न्यूजीलैंड में सट्टेबाजी के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया और उनके हाथ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका भी चला गया. टेड पूली ने अपने करियर में 370 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने 496 कैच लिए जबकि 358 बल्लेंबाजों को स्टंप आउट किया था.

Related Articles

Back to top button