स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के 25 अगस्त से होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को तेज गेंदबाज मार्क वुड के कंधे की चोट की वजह से बाहर होने से बड़ा झटका लगा. वुड का लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन रहा था और उन्होंने मैच में 5 विकेट झटके थे.
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को भारत के हाथों 151 रनों से हार मिली थी. इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होने की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जोफ्रा आर्चर भी इस सीरीज में नहीं हैं. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 272 रनों के टारगेट को हासिल करते हुए इंग्लैंड टीम बल्लेबाज़ी ऑर्डर भारत के तेज गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था और पूरी टीम 120 रनों पर सिमट गई थी.
टीम की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए थे. भारतीय टीम से मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दूसरे टेस्ट में 8 विकेट झटके थे. वहीं 34 रन की नाबाद पारी खेलने वाले बुमराह ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे. मोहम्मद शमी और बुमराह के बीच हुई 9वें विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप ने अंग्रेजों को जीत से दूर किया था.
ट्रेंट ब्रिज में हुआ सीरीज का पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था. कप्तान विराट कोहली ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पहली जीत दर्ज की थी, भारतीय टीम ने तीसरी बार इस ग्राउंड पर अंग्रेजों को हार का स्वाद चखाया था. पहली पारी में शतक मारने वाले केएल राहुल को दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
लीड्स टेस्ट में जीत हासिल करके कोहली एंड कंपनी सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. शुरुआती दोनों ही टेस्ट मैचों में कप्तान विराट कोहली का चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना का फैसला एकदम सही साबित हुआ है. ऐसे में भारतीय कप्तान तीसरे टेस्ट में अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करना चाहेंगे.