अप्रैल में होगा इंग्लिश लीग कप का फाइनल, जाने वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की वजह से कई खेलों का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है और कई टूर्नामेंट या तो रद्द हो गए या टाल दिए गए. इसी बीच ब्रिटेन में कोरोना वायरस की नयी स्ट्रेन मिलने का असर इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल पर पड़ा जो अब फरवरी की जगह अप्रैल में होगा.हालांकि, कई फुटबॉल टूर्नामेंटों में दर्शकों की एंट्री बैन है लेकिन वेम्ब्ले मैदान में फाइनल में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद के चलते ये फैसला लिया गया.
इंग्लिश फुटबॉल लीग के अनुसार अब फाइनल 28 फरवरी नहीं बल्कि 25 अप्रैल को होगा. वैसे लंदन और दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के लिये रविवार से कोरोना से जुड़ी टीयर चार की नयी और कड़ी पाबंदियां लागू होने से टीयर तीन और चार की पाबंदियों में दर्शकों की खेल टूर्नामेंटों में मैदान में एंट्री नहीं होगी.
ईएफएल के अनुसार कितने फैन्स मैच देखने आयेंगे ये सरकार के दिशानिर्देश से तय होगा और फाइनल की तारीख बढ़ने से पहले क्लब और उनके फैन्स मैदान में मैच देख सकेंगे. इस लीग के क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार और बुधवार को हो रहे है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।