नई दिल्ली: मुल्तानी मिट्टी हमारी त्वचा के लिए काफी लाभकारी होती है। इसके नियमित और सही मात्रा में उपयोग से हमें त्वचा पर पड़ने वाले दाग-धब्बों, मुहासों से भी छुटकारा मिलता है। मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग नार्मल और ऑयली हर तरह की त्वचा वाले लोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसको लगाने के सही तरीके।
जिनकी त्वचा ऑयली है वह 1 छोटा कप मुल्तानी मिट्टी लें उसमें 2 बड़े चम्मच गुलाब जल डालें। इसको अच्छे से मिक्स कर लें और एक चिकना सा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा छोड़ दें। पूरी तरह सूख जाने के बाद ठंडे पानी से इसे धो लें। इससे आपकी स्किन में निखार आएगा और स्किन ऑयल फ्री लगेगी।
नार्मल स्किन के लिए :
जिनकी स्किन नार्मल है वह 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें उसमें 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर डालें, 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध डालें। इसको अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर रखें। सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। अच्छे रिज़ल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।