टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली: गोलगप्पे और इडली का उठाया लुफ्त…दोस्त फुमियो किशिदा के साथ PM मोदी की जबरदस्त बॉन्डिंग

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने सोमवार को बुद्ध जयंती पार्क के हरे-भरे वातावरण में चटपटे गोलगप्पे और तली हुई इडली का लुफ्त उठाया। पीएम मोदी और किशिदा ने अपनी बातचीत बंद कमरों के इतर भी जारी रखी और उन्होंने पार्क में चहलकदमी की। इस पार्क को गौतम बुद्ध की 2500वीं जयंती के मौके पर विकसित किया गया था।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर राष्ट्रपति भवन के पीछे सेंट्रल रिज रिज़र्व में स्थित पार्क की यात्रा की तस्वीर साझा करते हुए कहा, “भारत और जापान को जोड़ने वाले पहलुओं में से एक भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हैं। प्रधानमंत्री किशिदा के साथ मैं दिल्ली में बुद्ध जयंती पार्क गया। कुछ झलकियां साझा कर रहा हूं।” बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मोदी ने किशिदा को बाल बोधि वृक्ष का एक पौधा भेंट किया।

दोनों नेताओं को पार्क में एक बेंच पर बैठकर बातचीत करते हुए मिट्टी के कप से चाय की चुस्की लेते देखा गया। थोड़ी चहलकदमी के बाद मोदी और किशिदा को आम पन्ना, गोलगप्पे और तली हुई इडली जैसे स्थानीय व्यंजनों का लुफ्त उठाते देखा गया। पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, “मेरे मित्र प्रधानमंत्री किशिदा ने गोलगप्पों सहित भारतीय स्नैक्स का आनंद लिया।”

Related Articles

Back to top button