अन्तर्राष्ट्रीय

सभी के लिए कोरोना वैक्सीन की पहुंच सुनिश्चित होः वोलकन बोस्किर

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोलकन बोस्किर ने महासभा के 75वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना की वैक्सीन सभी लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें एक-दूसरे का सहयोग करते हुए साथ मिलकर काम करना होगा।

वीडियो संदेश देते हुए कहा

अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस पर वीडियो संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि निर्णय केवल लाभ या संकीर्ण राष्ट्रीय चिंताओं से नहीं बल्कि सभी लोगों की रक्षा करने की आवश्यकता से प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन सभी के लिए होनी चाहिए। साथ ही सभी देशों में उचित और सामान रूप से लोगों के लिए उपलब्ध होनी चाहिए।

यह भी पढ़े:- मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने ‘विक्रम वेधा’ से खुद को किया अलग 

बीते अप्रैल की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उस महीने में लोगों ने अपनी बालकनी से उन सैकड़ों लोगों का सम्मान करते हुए उनकी सराहना की जो अपने जीवन को खतरे में डालते हुए दूसरों की मदद के लिए खड़े रहे।

इस तरह के दृश्य दुनिया भर में देखे गए थे क्योंकि मानव जाति एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए एकसाथ आई थी जो पहले कभी नहीं हुआ है। इस चिंता और आशा की भावना ने एक देश से दूसरे देश तक, एक समुदाय से दूसरे समुदाय तक फैली एक असामान्य चुनौती के प्रति मानवीय एकजुटता की भावना पैदा की।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button