ग्वालियर साडा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें – राज्य मंत्री कुशवाह
भोपाल: उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने निर्देश दिये हैं कि ग्वालियर के विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की 14 ग्राम पंचायतों के 28 ग्रामों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कुशवाह आज मंत्रालय में हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कुशवाह ने कहा कि नागरिकों को साडा के माध्यम से शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभाग समन्वित प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास,पीएचई और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठअधिकारी पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने की कार्य-योजना शीघ्र तैयार करें।
राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र की महत्वपूर्ण जल संरचनाओं को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की कार्य-योजना भी बनाए। साथ ही ग्वालियर जिले के बीरपुर बांध, मामा का बांध और गिरबाई बांध को जोड़ने वाला रिंगरोड बनाया जाए और इस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाए। बैठक में आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास निकुंज श्रीवास्तव, एम.डी. जल विकास निगम तेजस्वी नायक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।