स्पोर्ट्स

टोक्यो में नहीं होगी विदेशी दर्शकों की एंट्री, आयोजन समिति का फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क : बीते साल कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक को पोस्टपोन किया गया था. इसी वर्ष जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों के आयोजन होगा.

हालांकि, इस टूर्नामेंट में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी. टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की आयोजन समिति ने शनिवार को फैसला लिया है कि खेलों के महाकुंभ में विदेशी दर्शक नहीं आएंगे.

ये फैसला कोरोना की वजह से हुआ है. इस मीटिंग में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति, अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति भी मौजूद थीं. वैसे खेलो में चार महीने का टाइम बचा है.

खेलों की आयोजन समिति ने बोला है कि वो उन विदेशी दर्शकों के टिकटों के पैसा का भुगतान देगी जिन्होंने खेलों के टिकट ख़रीदे थे. आईओसी अध्यक्ष थॉमक बाख ने बोला है कि आयोजन समिति की शीर्ष प्राथमिकता इन खेलों में भाग लेने वाले सभी लोगों और जापान के लोगों का स्वस्थ है.

वही आयोजन समिति के अनुसार हम बताना चाहते हैं कि जापान की पार्टी ने फैसला किया है कि विदेशी लोग ओलिंपिक और पैरालिंपिक के टाइम जापान में नहीं आ पाएंगे.

टोक्यो ओलंपिक की मेजबानी वैसे तो बीते वर्ष 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से इन खेलों को एक वर्ष के लिये स्थगित किया गया था. अब ये खेल इस वर्ष 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच में होगा.

क्योडो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है कि इस मीटिंग से पहले ही जापान की सरकार ने बोला था कि विदेशी दर्शकों को आने की परमिशन देना संभव नहीं हो सकेगा क्योंकि इससे इस बात का डर होगा कि विदेशी लोग अपने देशों में फैल रहे कोरोना के अलग वैरिएंट को जापान में ला सकते हैं.

आयोजकों ने साथ ही ये भी फैसला लिया कि विदेशों में रह रहे लोग खेलो में वालेंटियर भी नहीं कर सकेंगे. इसका मकसद भी कोरोना को रोकना है. सरकार हालांकि उन विदेशी वालेंटिएर्स को मंजूरी दे सकती है जिनका विकल्प ढूंढ़ना जापान में कठिन हो.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button